![मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को बरहज में होगा आगमन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को बरहज में होगा आगमन](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhU6h5Dg2DDZfWlwRz4Dzd_NE7I6lQFZFC1RaakNp_AAi0swdlby02lDj8-EhiputTwtRsAcqCvH0m9oGz82rLtOJgPGN3MdaXeMoVZowNILz4McgVaUOUPnnJB-czrorDwhn3nk-NEc2nrKSVt6fdQUmYJYOvH1OhbRXh7nOQu6AaOu-d3Wf-fH2e1Y_c/s320/IMG-20240523-WA0007.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को बरहज में होगा आगमन
गुरुवार, 23 मई 2024
Comment
। --------------------प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में होगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनसभा । बरहज-देवरिया, शुक्रवार को श्रीकृष्ण इण्टर कालेज आश्रम बरहज के प्रांगण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आने की तैयारी मे सुबह से लगी प्रशासन ने अपनी सारी सुरक्षा ब्यवस्था पुर्ण कर ली है । हेली पैड स्थल, कार्यक्रम स्थल, गाड़ीयों की रूकने की जगह, कार्यक्रम स्थल पर लोगों को जाने के मार्ग,अन्य सारी सुविधाएं और सुरक्षा से लैश है । इस कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण करते हुए एडीएम , सिआर ओ , उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम, नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र गुप्त, रविंद्र मौर्य, थाना प्रभारी राहुल सिंह, एवं पी डब्लू डी,बिजली विभाग,एलायू स्पेक्टर,सभी विभागों के अधिकारियों का आवागमन चलता रहा ,साथ में अमरेन्द्र गुप्त,श्रवण सिंह , UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को बरहज में होगा आगमन"
एक टिप्पणी भेजें