
दूल्हा द्वारा बैजेइस्लामपुर मलहरा में निकासी के दौरान वृक्षारोपण किया गया
मंगलवार, 16 जुलाई 2024
Comment
पेड़ धरा की सुंदरता है- अनार सिंह यादव
हमीरपुर| कुरारा विकासखंड की ग्राम पंचायत बैजेइस्लामपुर मलहरा शादी की निकासी के दौरान दूल्हा रमाकांत यादव पुत्र लल्लू यादव ने शंकर बाबा व कालका मां के मंदिर में एक वृक्ष अपनी मां के नाम वृक्षारोपण किया और दूसरा पौधा अपने पिता के नाम वृक्षारोपण किया गया | दूल्हा रमाकांत यादव वृक्षारोपण कर वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया| वृक्षारोपण के समय समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष युवा नेता अनार सिंह यादव मलहरा , प्रेम नारायण यादव, कमल यादव, अनिल यादव, फूल सिंह यादव, राजेश यादव, रूबी यादव एवं महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे|
UPN TV न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ कपिल देव यादव की रिपोर्ट
0 Response to "दूल्हा द्वारा बैजेइस्लामपुर मलहरा में निकासी के दौरान वृक्षारोपण किया गया "
एक टिप्पणी भेजें