
नेपाल में हाल ही में उत्पन्न राजनीतिक अस्थिरता एवं हिंसक गतिविधियों को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने गौरीफंटा तक सभी चौकियों का भ्रमण किया गया
नेपाल में हाल ही में उत्पन्न राजनीतिक अस्थिरता एवं हिंसक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए सीमा पर सुरक्षा एवं सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु दिनांक 12.09.2025 को अनिल कुमार शर्मा, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, पीलीभीत द्वारा 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया के समवाय मुख्यालय गौरीफंटा के अधीन आने वाले व्यापार एवं परिगमन चेक पोस्ट गौरीफंटा के साथ-साथ अन्य सीमा चौकियों का भी भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान उप-महानिरीक्षक महोदय ने चेक पोस्ट पर तैनात बलकर्मियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा भारत-नेपाल के मध्य हो रहे आवागमन की स्थिति का जायज़ा लिया । उन्होंने बलकर्मियों को सीमा सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त सतर्कता बरतने एवं हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहन की गहन निगरानी करने के निर्देश दिए । साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सीमा पर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए । इस अवसर पर वाहिनी कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी सहित वाहिनी के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे । वाहिनी कमांडेंट द्वारा अवगत कराया गया कि सीमा क्षेत्र में सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए भारत-नेपाल आवागमन वाले सभी संभावित मार्गों पर बलकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है । इसके अतिरिक्त सीमा क्षेत्र में सहयोगी एजेंसियों जैसे—पुलिस, प्रशासन एवं वन विभाग के साथ नियमित गश्ती अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी असामाजिक अथवा उग्रवादी गतिविधि को समय रहते रोका जा सके ।
इस भ्रमण के दौरान उप-महानिरीक्षक महोदय ने बलकर्मियों की ड्यूटी भावना, सजगता एवं समर्पण की सराहना की और उन्हें राष्ट्रहित में सतत तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया ।
UPN TV से मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट
0 Response to "नेपाल में हाल ही में उत्पन्न राजनीतिक अस्थिरता एवं हिंसक गतिविधियों को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने गौरीफंटा तक सभी चौकियों का भ्रमण किया गया"
एक टिप्पणी भेजें