-->
बर्खास्त NHM कर्मचारियों की बहाली और उनकी मांगों के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी बस्तर ने स्वास्थ्य सचिव के नाम दिया ज्ञापन

बर्खास्त NHM कर्मचारियों की बहाली और उनकी मांगों के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी बस्तर ने स्वास्थ्य सचिव के नाम दिया ज्ञापन


 

रिपोर्ट - रजत डे जिला ब्यूरो चीफ बस्तर

बस्तर। छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त 2025 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों द्वारा अपनी 10 मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल और 16000 कर्मचारियों के सामूहिक इस्तीफा पर सरकार द्वारा अनदेखी पर आम आदमी पार्टी द्वारा 9 सितंबर को स्वास्थ्य सचिव के नाम दिया ज्ञापन. ओर धरना स्थल में जाकर समर्थ्यन पत्र दिया।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह संघठन मंत्री समीर खान ने बताया कि हड़ताली 25 कर्मचारियों को बर्खास्त करना सरकार द्वारा कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। 

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि 100 दिन के अंदर एक कमेटी बनाकर सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का नियमितीकरण करेंगे लेकिन आज भाजपा अपने वादे से मुकर रही है? हड़ताल से अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुई हैं और मरीजों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि NHM कर्मचारियों की सेवा अत्यंत जरुरी सेवाओं में से एक है और कर्मचारी अपने नियमितीकरण की मांग कर रहें हैं। वैसे भी बस्तर में स्वास्थ्य व्यवस्था अत्यंत लचर है सरकार उनकी मांग मानने की बजाय उनको सेवा से पृथक कर रही है यह सरकार की छत्तीसगढ़ की जनता के स्वास्थ्य के प्रति असंवेदनशीलता है ?

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एनएचएम कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है उनके नियमितीकरण पर सरकार का कहना है कि नियति कारण केंद्र सरकार करेगी जबकि नियमितीकरण राज्य सरकार के हाथ में है। अगर नहीं तो इसका मतलब हुआ कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों के नियमितीकरण सम्बन्ध में जानबूझकर झूठ बोला था ?

आम आदमी पार्टी NHM कर्मचारियों के साथ है और सरकार से मांग करती है कि बर्खास्त 25 NHM कर्मचारियों की बहाली की जाये और कार्य नहीं वेतन नहीं सिद्धांत की बजाय सभी हड़ताली कर्मचारियों को हड़ताल अवधी का भी पूरा वेतन दिया जाये और यदि सरकार जल्द ही मांगों को पूरा नहीं करती है तो आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी उघ्र आंदोलन करेगी और स्वास्थ्य मंत्री के बंगले का घेराव करेगी। कार्यक्रम में शामिल थे, प्रदेश सह संगठन मंत्री समीर खान, राकेश कश्यप, जोगा राम, मुकेश लहरें, सुलुनग महेश ओर भी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 Response to "बर्खास्त NHM कर्मचारियों की बहाली और उनकी मांगों के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी बस्तर ने स्वास्थ्य सचिव के नाम दिया ज्ञापन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article