थाना दिवस पर जनसमस्याओं को सुनते, उपजिलाधिकारी
शनिवार, 10 अगस्त 2024
Comment
। -------------------- बरहज सरयू नदी के जल स्तर का निरीक्षण करते , उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी
। --------------------बरहज देवरिया- शनिवार को थाना बरहज में आयोजित थाना दिवस पर जनसमस्याओं को सुनकर उपजिलाधिकारी अंगद यादव ने कहा कि जो भी समस्या हेतु प्रार्थना पत्र आये है उन सभी प्रार्थना पत्रों को उन विभागों को अति सिघ्र निस्तारण हेतु दे दिए जायें, और उन्होंने कहा कि कोई भी किसी भी तरह की जनसमस्या हो वह उस विभाग के अधिकारी उसकी जांच कर निस्तारण करें। थाना दिवस पर आये लगभग मामले को वहीं निस्तारित कर दिया गया। थाना दिवस के उपरान्त उपजिलाधिकारी अंगद यादव, क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम ने सरयू नदी का जल स्तर बढ़ते देख बाढ़ स्थिति का किया निरीक्षण। शुक्रवार को नदी का जल स्तर से आज शनिवार को सुबह से जल का तेजी से बढना यह शायद बाढ़ आने की संभावना अवगत करा रही है । शनिवार को सुबह से ही जल का तिब्रता से उग्र होना इस क्षेत्र की और बाढ़ से क्षती होने वाली सभी के लिए एक संकेत है। थाना दिवस पर उपजिलाधिकारी अंगद यादव, क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम, थाना प्रभारी राहुल सिंह आदि सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य



0 Response to "थाना दिवस पर जनसमस्याओं को सुनते, उपजिलाधिकारी "
एक टिप्पणी भेजें