-->
महिला ने पति के खिलाफ की कार्यवाही की मांग,थाना प्रभारी पर लगाये गंभीर आरोप

महिला ने पति के खिलाफ की कार्यवाही की मांग,थाना प्रभारी पर लगाये गंभीर आरोप


 सुमेरपुर हमीरपुर।सुमेरपुर के वार्ड 18 की निवासी एक महिला ने पति द्वारा प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाते हुये पुलिस से कार्यवाही की मांग की लेकिन थाना प्रभारी द्वारा उल्टे महिला को अपमानित करने और यह कहना कि एक पत्रकार के खिलाफ जब तक मुकद‌मा नही लिखाओगी तब तक तुम्हा


री कोई नही सुनेगा महिला ने पुलिस द्वारा उसकी बात न सुने जाने पर थाना परिसर में जमकर हंगामा किया।

वार्ड 18 की निवासी उमा साहू पत्नी राजाराम साहू ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुये कहा है कि मेरा पति कुछ दिनो से मेरे साथ मारपीट करता है और जानवरो की तरह व्यवहार करता है। उसका आरोप है कि जब मैं पति की शिकायत करती हूं तो थाना प्रभारी मेरे पति से कहते है किं अपनी पत्नी को तैयार करो और पत्रकार भारतवंशी को झूठे मुकदमें में फंसाओ। 

महिला का आरोप है कि पुलिस तब न्याय देने की बात कहती है जब भारतवंशी के खिलाफ कार्यवाही हो।

 महिला का कहना है कि वह अपने पति के अमानवीय व्यवहार से बुरी तरह परेशान है फिर भी पुलिस उसकी नहीं सुन रही हैं और फर्जी ढंग से किसी को गलत फँसाने का दबाव बना रही है। महिला ने मांग किया है कि मेरा मेडिकल कराया जाये और पति, थाना प्रभारी व रामनगर के एक पत्रकार तथा अज्ञात वकील के खिलाफ मुकद‌मा दर्ज कर न्याय दिलाया जाये।

UPN TV न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ कपिल देव यादव की रिपोर्ट

0 Response to "महिला ने पति के खिलाफ की कार्यवाही की मांग,थाना प्रभारी पर लगाये गंभीर आरोप"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article