
चार - चार लाख रुपए की मदद के लिए किया आग्रह
रविवार, 25 अगस्त 2024
Comment
लालपुर ढाका में मृतक आनंद कुमार चौहान, प्रनीत चौहान दोनों बच्चों के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, दोनों गरीब परिवारों को दी 40000 चालीस हजार रूपए की नगद आर्थिक मदद, और सरकार से दोनों परिवारों को 4-4 चार - चार लाख रुपए की मदद के लिए किया आग्रह
लालपुर ढाका में मृतक आनंद कुमार चौहान पुत्र संतोष चौहान व प्रनीत चौहान पुत्र वीरेन्द्र चौहान की सुतिया नाले में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी विधायक रोमी साहनी को जानकारी हुई तो विधायक रोमी साहनी पहुंचे दोनों मृतक बच्चों के घर और दोनों गरीब परिवारों को दी 40000 चालीस हजार रूपए की नगद आर्थिक मदद, और सरकार से 4-4 चार-चार लाख रुपए दिलाने के लिए किया आग्रह
0 Response to "चार - चार लाख रुपए की मदद के लिए किया आग्रह"
एक टिप्पणी भेजें