सीवर लाइन के गड्ढे बने मुसीबत रोड के बीचों बीच गड्ढों में पानी भर जाने पर हो रहे रोज हादसे
रविवार, 4 अगस्त 2024
Comment
ठेकेदार द्वारा नही किए गए सुरक्षा के इंतजाम लोगों को जान जोखिम में डाल करना पड़ रहा रोड में आवागम
कटनी। जिले के माधव नगर के संजय नगर क्षेत्र में मेन रोड पर सीवर लाइन के लिए खोदे गए कई कई फुट के गड्ढों में पानी भर जाने के कारण रोड में चलना हुआ कठिन आने जाने वाले लोगो को काफी मुश्किल का सामना करना पढ़ रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई महीनो से चल रहे सीवर लाइन के काम के चलते कई कई फुट गड्ढे किए गए है। जिससे रोड के बीचों बीच गड्ढों में पानी भर जाने के कारण रोड और गड्ढे समझ नई आने के कारण लोगो को जान जोखिम में डाल वहा से गुजरना पड़ता है। सीवर लाईन ठेकेदार द्वारा कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं किए गए हैं। जवाबदार अधिकारी बने अंजान किसी बढ़ी अनहोनी का इंतजार में हैं।

0 Response to "सीवर लाइन के गड्ढे बने मुसीबत रोड के बीचों बीच गड्ढों में पानी भर जाने पर हो रहे रोज हादसे"
एक टिप्पणी भेजें