-->
महापौर के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के बाद भी शहर की स्थिति जस की तस

महापौर के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के बाद भी शहर की स्थिति जस की तस



महापौर के चुनाव से पूर्व किए सारे वादे अब तक खोखले शहर की जनता आज भी अच्छे दिनों के इंतजार में

कटनी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिले की महापौर प्रीति संजीव सूरी के शासन काल को गत दिवस दो वर्ष हो चुके हैं ।लेकिन आज तक उनके द्वारा चुनाव में शहर की जनता से किए सारे वादे जिनकी आस में शहर की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चूना था । उन के द्वारा आज भी शहर की कायाकल्प न बदल सकी जहां एक ओर घंटा घर से चांडक चौक तक की सड़क बनाने में मात्र दो किलो मीटर लंबी सड़क बनाने नगर की जनता को उम्मीदें थी महापौर से वो सड़क बदहाली आज तक झेल रही है । रोड बनना तो दूर शहर की सड़को में जो गड्ढे है । उन पर तक महापौर का ध्यान नहीं गया । जो सड़के बनी हुई थी उन्हें भी सीवर लाइन के नाम पर खोद दिया गया ।खैर ये तो राजनेताओं की पुरानी फितरत है ।बड़ी-बड़ी बाते और जितने के बाद सिर्फ भूमि पूजन कर लोगो को दिलासा देना ।

0 Response to "महापौर के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के बाद भी शहर की स्थिति जस की तस"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article