-->
भाजपा सरकार के महिलाओं के लिए इतने पृथक प्रयाशो के बीच महिला कर्मचारी हुई प्रताड़ना का शिकार इंसाफ की लड़ाई के लिए बैठी चौराहे में

भाजपा सरकार के महिलाओं के लिए इतने पृथक प्रयाशो के बीच महिला कर्मचारी हुई प्रताड़ना का शिकार इंसाफ की लड़ाई के लिए बैठी चौराहे में


स्वतंत्रता दिवस के पर अधिकारी से पीड़ित युवती अपने न्याय की लगा रही गुहार, अत्यधिक परेशान होकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुई युवती


कटनी: स्वतंत्रता दिवस के पर अधिकारी से पीड़ित युवती अपने न्याय की लगा रही गुहार, अत्यधिक परेशान होकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुई युवती, अत्यधिक परेशानी का सामना करते हुए प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुई पीड़ित युवती निधि ठाकुर ने बताया कि मेरे अधिकारी सौरभ नामदेव के तीन वर्ष पुरे होने जा रहे लेकिन उनके झूठे आश्वासन से में बहुत परेशान हो चुकी , मेरे द्वारा अपने सुपरवाईजर के नियुक्ति से सम्बंधित पूरी जानकारी की अपनी पूरी बात कटनी कलेक्टर महोदय से बात रखी उनके द्वारा भी मेरी कोई बात नही सुनी गई , और श्री यादव मेरी बात सुनकर उन्होंने मेरी बात एक भी ना सुनी और मेरे द्वारा जन सुनवाई मे भी बात रखी गई तो कलेक्टर महोदय द्वारा बोला गया कि में मिल चुका हु? 

कलेक्टर श्री यादव जी की बात सुनकर मुझे यह लगा कि मेरी बात को कलेक्टर श्री यादव मेरी बात को अंदेखा कर रहे है और कलेक्टर श्री यादव जी मेरी समस्या को अनदेखा कर रहे है , और श्री यादव का व्यवहार को देखते हुए मुझे ऐसा व्यतीत होता है कि श्री यादव मेरी बात को नही सुनेंगे, इन्ही बातो को ध्यान मे रखते हुए में निधि ठाकुर अधिक परेशानी का सामना करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र अहिंषा तिराह पर 15 अगस्त के ध्वज आरोहण के समय अपना धरना प्रदर्शन करुगी।

0 Response to "भाजपा सरकार के महिलाओं के लिए इतने पृथक प्रयाशो के बीच महिला कर्मचारी हुई प्रताड़ना का शिकार इंसाफ की लड़ाई के लिए बैठी चौराहे में"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article