
सेवा पखवाड़ा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
सेवा पखवाड़ा के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील पाठक, राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति, ने फीता काटकर किया एवं अतिथियों ने खून की जांच करवाते हुए बी पी भी चेक करवाया, स्वास्थ्य शिविर में कुल पंजीकरण रोगी 451, जिसमें 60 वर्ष एवं उससे ऊपर 130, सामान्य एवं 60 वर्ष से कम उम्र वाले 321,रहे वहीं चिकित्सकीय टीम ने आए हुए सभी लाभार्थियों की सभी प्रकार की जांचें एवं उपचार किया नेत्र परीक्षण 65, निशुल्क चश्मा वितरण 45,HB जांच 41, ब्लड शुगर 145, ब्लड प्रेशर 165, मलेरिया 35, टाइफाइड 24, डेंगू 20, एचआईवी 15, एचबीएस-एसी 14, वीडीआरएल 14,यूपीआई 06,यूरिन एसीबी 18, एएनसी चेकप 45, यूरिन शुगर 18, एवं सीपी की 15 जांचेंकी गई, इस अवसर पर डॉ राम अवतार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ पुष्पेंद्र कुमार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ परवेज अहमद कादरी, डॉ तरुण पाल, डॉ बिदेश वर्मा, योगेंद्र, कुसुमवती, पुष्पांजलि, सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉ अधिकारी एवं कर्मचारी और भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे
UPN TV न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ कपिल देव यादव की रिपोर्ट
0 Response to "सेवा पखवाड़ा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें