-->
लक्ष्य एजूकेशनल सोसायटी ने कराया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

लक्ष्य एजूकेशनल सोसायटी ने कराया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

 




। --------------------बरहज देवरिया- रविवार को बी. आर. डी. बी. डी. पी.जी. कालेज आश्रम बरहज में लक्ष्य एजूकेशनल सोसायटी द्वारा हुआ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, यह प्रतियोगिता दो चरण में सम्पन्न हुआ,जिसमें एक हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया। हर शाल की तरह इस बार भी लक्ष्य ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को कम्प्यूटर की या अन्य जानकारी प्राप्त हो सके , और हर बच्चों के अन्दर वह हुनर हो कि वह स्वयं को कुछ बन सके । लक्ष्य एजूकेशनल सोसायटी का उद्देश्य है कि हर बच्चों को एजूकेशनल के क्षेत्र में उन्हें वह शिक्षा देकर शिक्षित करना । इस प्रतियोगिता में सोसायटी की अध्यक्ष दिव्या मद्वेशिया , उपाध्यक्ष करम चन्द ,प्रवन्धक अशोक मद्वेशिया, उपप्रवन्धक सुरज मद्वेशिया एवं प्रतीक सिंह,राकेश कुशवाहा, राकेश यादव,अन्जलि यादव , शिवम् , विकास निषाद,आदि उपस्थित रहे । UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "लक्ष्य एजूकेशनल सोसायटी ने कराया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article