-->
चल वैजयंती शिल्ड पर देवरिया का कब्जा

चल वैजयंती शिल्ड पर देवरिया का कब्जा

 । --------------------

बरहज देवरिया - दिनांक 10 सितंबर से 13 सितंबर तक चल रहे तीन दिवसीय प्रतियोगिता जनपद संत कबीर नगर पुलिस लाइन में आयोजित गोरखपुर जोन गोरखपुर की प्रथम अंतर्जनपदीय कबड्डी क्लस्टर महिला व पुरुष, खो खो महिला व पुरुष, जिमनास्टिक, फेसिंग प्रतियोगिता वर्ष 2024 में गोरखपुर जोन के पूरे 11 जनपदों ने प्रतिभा किया जिसमें जनपद देवरिया का परिणाम इस प्रकार रहा ।

1 -कबड्डी, में पुरुष व महिला दोनों वर्ग में जनपद देवरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।



2 -जिमनास्टिक, में जनपद देवरिया के पुरुष टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 3 -खो खो, में पुरुष व महिला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। देवरिया के खिलाड़ियों द्वारा कुल तीन शील्ड चल वैजयंती प्राप्त करके जनपद का नाम रोशन किया । देवरिया खेल प्रतियोगिता के टीम का संचालक जय शंकर मिश्र ने की । UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "चल वैजयंती शिल्ड पर देवरिया का कब्जा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article