मध्य प्रदेश समाचार मध्य प्रदेश के कटनी जिले में हुआ भीसड़ सड़क हादसा By UPN TV DIGITAL सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 Comment कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ भीषण हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार हुआ हादसे का शिकार।थाना प्रभारी की तत्परता से टाइम से मिला घायल को इलाज 108 आपात कालीन एंबुलेंस देर होने पर थाना प्रभारी ने गाड़ी भेज घायल को पहुंचाया इलाज के लिए।
0 Response to "मध्य प्रदेश के कटनी जिले में हुआ भीसड़ सड़क हादसा "
एक टिप्पणी भेजें