लकड़ी लेने गए वृद्ध पर भालू/रीछ ने किया हमला, जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर
दमोह.जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुदरी इलाके के पास कुम्हारी निवासी नंदराम चौधरी लकड़ी लेने जंगल गया था, जहां अचानक आए भालू ने हमला कर दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर कुम्हारी थाना प्रधान आरक्षक सुखलाल, आरक्षक डेनी, हंड्रेड डायल पायलट व वन विभाग से वनरक्षक प्रेमराज पहुंचे थे. प्राप्त जानकारी अनुसार नंदराम पिता कूरा अहिरवार उम्र 55 वर्ष निवासी कुम्हारी की हालत गंभीर होने पर स्वास्थ्य केंद्र के बाद दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी रत डॉक्टर दिव्यांशु अवस्थी और डॉक्टर शोभाराम यादव द्वारा तत्कालीन उपचार कर जबलपुर रेफर किया है. जिनको वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) ईश्वर जरांडे, अखिलेश चौरसिया वन रेंजर के निर्देशन में डिप्टी रेंजर बलवंत सिंह ठाकुर (कोटा) ने पहुंचकर 1000 रूपये की नगद राशि परिजनों को दी और राशि खाते में पहुंचाने की बात कही. साथ ही वन मंडल अधिकारी के कहने पर सीएमएचओ डॉक्टर मुकेश कुमार जैन, सिविल सर्जन राकेश राय के द्वारा रेड क्रॉस एम्बुलेंस की व्यवस्था करा कर जबलपुर रेफर कराया है.
0 Response to "लकड़ी लेने गए वृद्ध पर भालू/रीछ ने किया हमला, जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर"
एक टिप्पणी भेजें