-->
विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का दो दिवसीय दंगल का हुआ भव्य आयोजन

विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का दो दिवसीय दंगल का हुआ भव्य आयोजन

संवाददाता सतीश कौशल की रिपोर्ट।

बलरामपुर। अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का दो दिवसीय दंगल का भव्य आयोजन अटलांटा पब्लिक स्कूल निबोरिया में आयोजित किया गया। जिसमें देश व प्रदेश के दर्जनों पहलवान ने प्रतिभा किया। दंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि देवीपाटन महंत मिथलेश नाथ योगी व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने पहलवानों को माला पहनकर दंगल कुश्ती के अखाड़े में सम्मानित किया। प्रभुश्री राम की नगरी अयोध्या के पहलवान बाबा लाडी ने सोनू पहलवान को पटखनी देकर तमाम पुरस्कार अर्जित किया। अयोध्या के पहलवान के जीतने पर दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। सभी पहलवानों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के कार्यक्रम में देश व प्रदेश विदेश के पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में प्रतिभा किया। दंगल के अखाड़े में मुन्ना पहलवान सिवान ने प्रवेश पहलवान कड़की को पटकनी दिया।




वही देवीपाटन मठ के पहलवान ने दिल्ली के मोंटी पहलवान को हरा दिया। अवधेश पहलवान ने अंकित सोनीपत हरियाणा पहलवान को तीन पटकनी दिया। विक्की पहलवान पटियाला व ओमकार लखनऊ के बीच मुकाबला हुआ। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या के पहलवान बाबा लाडी ने सोनू पहलवान चंडीगढ़ से मुकाबला जीतकर दर्शकों का दिल जीत लिया। सभी दर्शकों व मंच के अतिथियों ने भरपूर इनाम दिया। कार्यक्रम समापन पर देवीपाटन महंत मिथलेश नाथ योगी ने कहा की ऐसे दंगल कार्यक्रम के होने से पहलवानों में उत्सवर्धन का माहौल होता है। देश विदेश व प्रदेश से आए सभी पहलवानों ने अखाड़े के मैदान पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने सभी पहलवानों को माला पहनकर अखाड़ा में स्वागत किया। पहलवानों को इनाम देकर सम्मानित किया। इसमौके पर तुलसीपुर सीओ राकेश सिंह,मूशीर पप्पू जिला पंचायत सदस्य, धर्मवीर सिंह, रविंद्र सिंह तोप संदीप सिंह कालीचरण सिंह, मीना कुमारी सभासद संजय सिंह अनिल लाठ विकास सिंह, प्रदीप पांडे मुन्ना सिंह विजय परोहित मंगलदेव सिंह अन्नू श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों ने पहलवान का उत्साह वर्धन किया।

0 Response to "विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का दो दिवसीय दंगल का हुआ भव्य आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article