-->
युवा पत्रकार की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेगा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद

युवा पत्रकार की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेगा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद



सुमेरपुर हमीरपुर। रायपुर, छत्तीसगढ़ स्थित बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि0) हमीरपुर ने शुक्रवार 10 जनवरी को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है,


पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष कपिल देव यादव ने बताया कि ज्ञापन में पत्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा देने, मृतक पत्रकार के परिवार को 5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और परिजनों में से एक को सरकारी नौकरी प्रदान की करने के साथ ही देश के चौथे स्तंभ को सुरक्षित रखने हेतु पत्रकार सुरक्षा बिल शीघ्र लागू करने की मांग की जाएगी, परिषद के जिला अध्यक्ष कपिल देव यादव ने सभी प्रेस क्लबो के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी व जिले के समस्त पत्रकार साथियों का आवाहन किया गया है सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध है 10 जनवरी 2025, शुक्रवार, दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट प्रांगण में उपस्थित होकर ज्ञापन देने के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।


UPN TV न्यूज़ ब्यूरो चीफ धीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

0 Response to "युवा पत्रकार की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेगा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article