-->
दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख

दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख


बरहज देवरिया
- मईल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बरठा चौराहा एक चाय की दुकान में आग लगने से दुकान सहित बहुत सारे सामान जलकर राख हो गया । कल की रात लगभग 1:30 बजे ग्राम पनिका बाजार के रहने वाले प्रभु की बरठा चौराहे पर चाय की दुकान थी,  दुकान के पीछे रखे कुछ कबाड़ जलते जलते दुकान के करीब आकर आग दुकान में  अंदर पकड़ ली दुकान जलकर राख हो गई सामान भी जल गया रात को कुछ लोगों ने आग की लपट को देखकर आग के पास पहुंचे पर दुकान जल चुकी थी , आग को देख लोगों ने कड़ी मेहनत करके आग पर काबू पाया जिससे अन्य किसी दुकानों की कोई क्षति नहीं हुई।                 

 UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article