
पलिया नगर व्यापारमण्डल एवँ सम्पूर्णानगर ट्रक यूनियन ने की आर्थिक मदद
गुरुवार, 10 जुलाई 2025
Comment
संवाददाता मनोज प्रजापति! शारदा नदी के कटान एवँ शारदा नदी के पुल के पास अतरिया रेल क्रासिंग के मध्य रेल पटरी के नीचे हो रहे जल रिसाव से पलिया क्षेत्र को बाढ़ की विभीषिका से पलिया व क्षेत्र को बचाने हेतु ग्रामीणों के सहयोग में महँगापुर गुरूद्वारा श्री नानक प्याऊ के संत बाबा गुरनाम सिंह के आवाहन पर पलिया गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एवँ महँगापुर गुरूद्वारा के सेवादरो द्वारा विगत कई दिन से कार सेवा चल रही है साथ ही तन,मन,धन के सहयोग की अपील भी की गई। क्षेत्र को बाढ़ से बचाने में हो रहे कारसेवको को सहयोग हेतु सम्पूर्णानगर ट्रक यूनियन की तरफ से कोषाध्यक्ष एवँ कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी रामनिवास मित्तल एवँ मंत्री जसविंदर सिंह शेखों द्वारा पलिया गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा को 31 हजार रुपए की नगद धनराशि दी गई। साथ ही पलिया नगर व्यापारमण्डल के अध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृव में पदाधिकारियों एवँ व्यापारियो के द्वारा प्राप्त सहयोग एक लाख पैंसठ हजार दो सौ सत्तावन रुपए रुपए की धनराशि कारसेवा स्थल पर पहुँचकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पलिया कमेटी को दी।
0 Response to "पलिया नगर व्यापारमण्डल एवँ सम्पूर्णानगर ट्रक यूनियन ने की आर्थिक मदद"
एक टिप्पणी भेजें