-->
अंतिम यात्रा पर ले जाने वाली बचेली पालिका की शव वाहन की सांसें अब थम सी चुकी हैं जो गंभीर भ्रष्टचार की दंश झेल रही हैं

अंतिम यात्रा पर ले जाने वाली बचेली पालिका की शव वाहन की सांसें अब थम सी चुकी हैं जो गंभीर भ्रष्टचार की दंश झेल रही हैं


जगह जगह अपनी मरम्मत की अभाव में बचेली नगरपालिका की शव वाहन देने लगती हैं धरना

संवाददाता कृष्णा मण्डल दंतेवाडा -   कचरा संग्रहण करने वाली वाहन को पुर्व पालिका अध्यक्ष ने पुर्व सी एम ओ से साठ गांठ कर अपने अध्यक्ष मद से पांच लाख इकतीस हजार रूपये खर्च कर शव वाहन को रूपांतरण करवाया हैं जो की अब नगर में चर्चा की विषय बनी हुई हैं। 

जिस वाहन की पंजीयन व बीमा भी पालिका में उपलब्ध नहीं हैं सुचना के अधिकार से मिली जानकारी के अनुसार 

पुर्व पालिका अध्यक्ष ने अपने चहेते ठेकेदार को लाभ पहुंचाने एवं स्वयं के लाभ के लिए भ्रष्टाचार के हद पार कर दिए थे


वैसे तो भ्रष्टाचार एक ऐसा जादू है जो हर सरकारी दफ्तर में चुपचाप काम करता है। यह बाहर से बुरा दिखता है लेकिन अंदर से बहुत काम का होता है। जहाँ नियम-कायदे रेंगते हैं, लेकिन वहाँ भ्रष्टाचार दौड़ता है। यह अफसरों को थकान से बचाता है,बाबुओं को मुस्कुराने की वजह देता है जिसकी जीता जागता उदाहरण आपको बचेली नगर पालिका मे दिख रही होंगी .. मिली जानकारी के अनुसार बड़े बचेली नगरपालिका को एनएमडीसी से कचरा संग्रहण हेतु प्रदत्त वाहन को शव वाहन में रूपांतरण करने हेतु दिनांक.31/8/2021 को निविदा क्रमांक 2007आमंत्रित की गई थीं अब स्थानीय लोगों का कहना की उक्त निविदा प्रक्रिया में महज नगर पालिका बचेली में कार्यरत तीन शिविल ठेकेदार ही 31 अगस्त 2021को निविदा में भाग लेकर प्रक्रिया की खाना पूर्ती करते हुए शव वाहन को भ्रष्टचार के दलदल में धकेला हैं जो कि तीनों ठेकेदारों के पास वाहन रूपांतरण करने कि कोई अनुभव नहीं है अब शासन प्रशासन से आसा करते हैं की नगरवासियों की समस्या की निराकरण करते हुए नई शव वाहन प्रदान करें एवं मामले की निष्पक्ष जाँच करते हुए दोषीयो पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए..

0 Response to "अंतिम यात्रा पर ले जाने वाली बचेली पालिका की शव वाहन की सांसें अब थम सी चुकी हैं जो गंभीर भ्रष्टचार की दंश झेल रही हैं "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article