
ई रिक्शा दो पहिया वाहन की टक्कर में दो पहिया वाहन चालक की हालत नाज़ुक
गुरुवार, 17 जुलाई 2025
Comment
संवाददाता गजानंद मौर्य बरहज देवरिया- शुक्रवार को राम जानकी मार्ग पैना पूरब शिव मन्दिर के समीप ई-रिक्शा व दो पहिया वाहन की टक्कर में दो पहिया वाहन ब्यक्ति की हालत नाज़ुक , वहीं ई-रिक्शा वाले के पैर में भी काफी गंभीर चोटें और एक महिला के सर में भी चोटें आई हैं। यह घटना लगभग 6 बजे शाम के समय हुआ,जब की ई रिक्शा बरहज के तरफ से पैना के तरफ सवारी लेकर आ रहा था जिसमें एक महिला सहित बच्चियां थी , ई-रिक्शा जब शिव मन्दिर से पूरब बढ़ा तब तक दो पहिया वाहन चालक पूरब से आकर टक्कर मारदी,वाहन चालक टक्कर मारते ही गिर कर बेहोश हो गया ,तब तक गांव के लोग एक प्राइवेट स्कूलि वाहन को रोककर तुरन्त सरकारी अस्पताल बरहज भेज दिया। अभी तक उस ब्यक्ति की कोई पता नहीं चला है । चोट लगने वाले ई-रिक्शा चालक और महिला को भी सरकारी अस्पताल बरहज भेज दिया गया है। सुचना अनुसार ई-रिक्शा बरहज का रहने वाला है और जिस महिला को चोट लगी है वह पैना की है, दो पहिया वाहन का कोई पता अभी तक नहीं चल पाया है जिसका गाड़ी नम्बर यूपी 52 के. 6102 है । सुचना मिलले पर शेष ।
0 Response to " ई रिक्शा दो पहिया वाहन की टक्कर में दो पहिया वाहन चालक की हालत नाज़ुक"
एक टिप्पणी भेजें