-->
प्रतिबंधित दवाइयों की रोक थाम को लेकर डीएम व एसपी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

प्रतिबंधित दवाइयों की रोक थाम को लेकर डीएम व एसपी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

   


   संवाददाता - मोहम्मद सद्दाम 

बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता में जनपद में नशीले पदार्थों की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर एक जूम बैठक की गई इस बैठक में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कस्टम विभाग आबकारी विभाग एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि समाज में अपराध और असामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद में नारकोटिक्स से संबंधित अवैध गतिविधियों की पहचान कर प्रभावी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शराब और अन्य मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने एवं नियमित निरीक्षण किया जाय वही जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि स्कूलों कॉलेजों और युवाओं के बीच जनजागरूकता अभियान चलाया जाय। जिसमें विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाए पुलिस अधीक्षक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अंतरविभागीय समन्वय के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों ने जनपद में अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी व आगामी रणनीतियों पर चर्चा की अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के तहत कार्य करें तथा आपसी सहयोग से जनपद को नशामुक्त बनाये रखने का ठोस प्रयास करें।

0 Response to "प्रतिबंधित दवाइयों की रोक थाम को लेकर डीएम व एसपी ने की अधिकारियों के साथ बैठक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article