
प्रशासन की मुस्तैदी से मोहर्रम का त्योहार सौहार्द एवं शान्ति पुर्ण हुआ सम्पन्न।
रविवार, 6 जुलाई 2025
Comment
बरहज देवरिया, रविवार को मोहर्रम का त्योहार प्रशासन की मुस्तैदी से सौहार्द एवं शान्ति पुर्ण हुआ सम्पन्न। क्षेत्र के हर जगहों पर मोहर्रम त्योहार को लेकर हर प्रशासनिक अधिकारी शनिवार रात से ही दौरे पर रहे , बरहज के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं समस्त महिला कांस्टेबल से लेकर सभी स्टाप तक अपने जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए मोहर्रम को शान्ति पुर्ण तरीके से सम्पन्न कराया। रविवार को मोहर्रम ताजिया जुलूस में थाना प्रभारी राहुल सिंह ने हर नाका पर पुलिस तैनात कर मेले में आए हुए जनता को सुविधा जनक मार्ग बनाया और सुरक्षित सुरक्षा प्रदान की । सुचना अनुसार मोहर्रम का ताजिया प्रथम पुरस्कार भारत का नक्शा पटेल नगर और द्वितीय पुरस्कार गौरा के तरफ से आये हुए ताजमहल को थाना प्रभारी राहुल सिंह द्वारा प्राप्त हुआ।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "प्रशासन की मुस्तैदी से मोहर्रम का त्योहार सौहार्द एवं शान्ति पुर्ण हुआ सम्पन्न।"
एक टिप्पणी भेजें