-->
दिव्यांगों और वृद्धजनों के शारीरिक उपकरण के लिए चिन्हांकन शिविर।  बरहज तहसील सभागार में क्षेत्रीय विधायक ने जाँच शिविर का किया शुभारंभ

दिव्यांगों और वृद्धजनों के शारीरिक उपकरण के लिए चिन्हांकन शिविर। बरहज तहसील सभागार में क्षेत्रीय विधायक ने जाँच शिविर का किया शुभारंभ



बरहज, देवरिया।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं एडिप दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु दो दिवसीय आकलन/ चिन्हांकन शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा शाका ने गुरूवार को बरहज तहसील में किया I एलिम्को तथा रेडक्रास के तत्वाधान में बरहज तहसील मुख्यालय पर 4 जुलाई तक चलने वाले जाँच शिविर में क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार वृद्ध जनों के कष्ट निवारण हेतु राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के साथ अब राष्ट्रीय वयोश्री योजना लाई है। जिससे वृद्ध जनों के उठने-बैठने, चलने-फिरने एवं देखने-सुनने में सहायता मिल सके। इस दौरान पुनर्वास अधिकारी कंचन चौधरी, आडिओलाजिस्ट अशोक प्रताप सिंह, इडीपी शिवम् शुक्ला व् लिपू दलाई ने शिविर में 8 दिव्यांग एवं 54 वरिष्ठ नागरिकों की जांच की गई । जांच के उपरांत सभी 62 लाभुक का सहायक उपकरण के लिए चिह्नित किया गया और उन्हें टोकन दिया गया I इस अवसर पर रेड क्रास के मंडल प्रभारी अजय प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार भारत, रामजी सिंह, सभासद लव कुमार सोनकर, नवाब हुसैन, प्रह्लाद गुप्ता, नागेन्द्र प्रताप सिंह,विवेक प्रताप सिंह, रामधनी निषाद, प्रभात सिंह, बृजानन्द निषाद, धीरेन्द्र तिवारी, दीनानाथ निषाद, सचिदानंद मल्ल, विकास यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहें I UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "दिव्यांगों और वृद्धजनों के शारीरिक उपकरण के लिए चिन्हांकन शिविर। बरहज तहसील सभागार में क्षेत्रीय विधायक ने जाँच शिविर का किया शुभारंभ "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article