-->
विश्व जनसंख्या दिवस पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता  शिविर का राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजन

विश्व जनसंख्या दिवस पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजन



संवाददाता मोहम्मद सद्दाम बाराबंकी। 
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में एवं जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर राजकीय इण्टर कालेज में अपर जिला जज कृष्ण चन्द्र सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य जनसंख्या मुद्दों और समाज पर उनके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने का है ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय में दुनिया की जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ सकती है इस दिन को जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से मनाया जाता है दुनियाभर में लगातार बढ़ रही जनसंख्या एक गंभीर विषय है इसके कारण भुखमरी गरीबी अशिक्षा और बेरोजगारी जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं ऐसे में इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं जनसंख्या दिवस पर जागरूकता फैलाने के लिए कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है अगर इन समस्याओं के पीछे की असली वजह को जानें तो सामने आता है कि सबसे बड़ी वजह जनसंख्या ही है. इसी को कंट्रोल करने के उद्देश्य से उन्हें इस दिन का महत्व समझाया जा सके राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राधेश्याम धीमान द्वारा बताया गया कि हर साल इस दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता है जिसमें थीम युवा लोगों को एक निष्पक्ष और आशापूर्णा दुनिया में अपनी मनचाही फैमिली बनाने के लिए सशक्त बनाना है दुनिया की आबादी भले ही तेजी से बढ़ी हो लेकिन परिवार तेजी से बिखर रहे हैं ऐसे में इस साल की थीम को सेलिब्रेट करना युवाओं के लिए बेहद जरूरी है । जिसमे मौजूद अरविंद प्रकाश त्रिपाठी, सुशील कुमार द्विवेदी डॉक्टर रेनू शुक्ला तथा संदीप कुमार सिंह अन्य शिक्षक एवं काफी संख्या छात्र उपस्थित रहे।

0 Response to "विश्व जनसंख्या दिवस पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article