पीट पीट कर एक युवक की हत्या करने वाले गैर समुदाय के तीन अभियुक्त गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लाठी व 01 बांका व 01 एक आला कत्ल गड़ासी बरामद
रिपोर्ट • स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास
लखीमपुर खीरी। में पीट पीट कर एक युवक की हत्या करने वाले गैर समुदाय के तीन अभियुक्त गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लाठी व 01 बांका व 01 एक आला कत्ल गड़ासी बरामद। पीट पीट कर एक युवक की हत्या करने वाले गैर समुदाय के तीन अभियुक्त गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लाठी व 01 बांका व 01 एक आला कत्ल गड़ासी बरामद। पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर के नेतृत्व में आज दिनांक-05.08.2025 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 0621/2025 धारा 115(2)/118(1)/109(1)/ 103(1)/191(2)/191(3)/190 बीएनएस व 3 (1)द/3(1)ध/3(2)5ए/3(2)5 एस०सी०/एस0टी0 एक्ट से सम्बन्धित तीन नफर अभियुक्तगण 1.वसीम पुत्र अजीज 2.शमीम पुत्र अजीज 3.असलम पुत्र कलीम निवासीगण पुराना पुल बालूडीहा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी को घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लाठी व 01 अदद बांका व 01 एक अदद आला कत्ल गड़ासी के साथ गोकुल पुरवा तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
0 Response to "पीट पीट कर एक युवक की हत्या करने वाले गैर समुदाय के तीन अभियुक्त गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लाठी व 01 बांका व 01 एक आला कत्ल गड़ासी बरामद"
एक टिप्पणी भेजें