
कोतवाल निर्मल सिंह ने फीता काट कर निजी ऑटो पार्ट्स संस्थान का किया उद्घाटन
बाराबंकी। जैदपुर क्षेत्रअंतर्गत पानी टंकी के पास बायपास स्थित रोड पर निजी प्रतिष्ठान का जैदपुर के इन्सपेक्टर निर्मल सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया। भाजपा की प्रदेश सरकार में कारागार कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के करीबी भाजपा के वरिष्ठ नेता अलीम राईन का भी मौके पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
गुरुवार को निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन पर पहुंचे नगर पंचायत जैदपुर के प्रतिनिधि पुत्र दाउद ने भी राईन बंधुओं को क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं के लिए ऑटो पार्टस के क्षेत्र में कदम रखने की बधाई देते हुए साधवाद दिषा। दुकान वरिष्ठ नेता के पुत्र सुएब राईन व पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला सचिव मो.आसिफ ने बताया कि क्षेत्र में कोई बेहतर दुकान ना होने से लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता था। अब बेहतर व्यवस्थाएं व ओरिजिनल पार्टस क्षेत्र में ही सुलभ होंगे। आगे कार सहित चार पहिया वाहनों संबंधित पार्टस व सुविधाएं भी भविष्य में बेहतर सुलभ होंगी। पत्रकार प्रेस संघ के प्रदेश अध्यक्ष मध्य संजय वर्मा 'पंकज', प्रदेश मध्य उपाध्यक्ष पं. आर. एन शर्मा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ऋषभ सैनी, कोषाध्यक्ष अरशद जमाल, नगर अध्यक्ष सद्दाम राईन आदि ने बधाई देते हुए संगठन के कार्यालय के लिए भी प्रयास करने के लिए जिला सचिव मो. आसिफ से कहा।
मौके पर इमामुद्दीन, जुनैद, फैज राईन, सैय्यद रेहान, पत्रकार प्रेस महासंघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला, उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद, मीडिया प्रभारी उस्मान चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य मनोज शर्मा, जिला महामंत्री सार्वजीत वर्मा, देवीपाटन मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ मिश्रा, अयोध्या मण्डल अध्यक्ष पत्रकार राजेश बाबा भट्ट, शानू चौधरी, मोहम्मद नसीम, सम्पादक राष्ट्रीय अदालत चन्दन कश्यप आदि तमाम बुद्धिजीवी वर्ग व गणमान्य मौजूद रहे।
0 Response to "कोतवाल निर्मल सिंह ने फीता काट कर निजी ऑटो पार्ट्स संस्थान का किया उद्घाटन "
एक टिप्पणी भेजें