
नगर पालिका परिषद के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति की साफ सफाई कर व झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की
रिपोर्ट-योगेश कुमार मुद्ग़ल
देश के यशस्वी एवं विश्वप्रेरणा आदरणीय प्रधानमंत्री NarendraModi के जन्मदिवस के पावन अवसर पर प्रारम्भ हुए “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र मारहरा के नगर मारहरा स्थिति नगर पालिका परिषद के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति की साफ सफाई कर व झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की!
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश राजपूत,स्वच्छता अभियान संयोजक भूदेव सिंह लोधी ,उदयवीर सिंह ,यशपाल सिंह लोधी, आईटी जिला सह प्रमुख अशोक सक्सेना,हरेन्द्र सिंह, हरीओम, छोटेलाल दिवाकर, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, शिवम वर्मा,सुनील चौहान,वेदप्रकाश राजपूत एवं अन्य भाजपा पदाधिकारियों का रहना हुआ।
यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि “स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत” के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास है।
सेवा, समर्पण और स्वच्छता ही प्रधानमंत्री जी के जीवन के मूल मंत्र हैं और उसी पथ पर चलने का प्रयास हम सबका कर्तव्य है।
0 Response to "नगर पालिका परिषद के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति की साफ सफाई कर व झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की"
एक टिप्पणी भेजें