-->
साँस एवं फेफड़े की निःशुल्क जाँच का मरीज़ों ने उठाया लाभ

साँस एवं फेफड़े की निःशुल्क जाँच का मरीज़ों ने उठाया लाभ



संपूर्णानगर, खीरी में पर्यावरणप्रेमी एवं समाजसेवी डा आई ए ख़ान द्वारा अज़ीम क्लिनिक पर PEFR साँस एवं फेफड़े की निःशुल्क जांच का कैम्प लगाया गया इस कैम्प में साँस, एलर्जी, खाँसी, अस्थमा आदि से संबंधित लगभग 50 मरीजों की जांच कर सलाह, परहेज, दवाई एवं लिटरेचर दिए गए 

बताते चलें डा ख़ान के क्लिनिक पर ये जाँच सिप्ला कंपनी के सहयोग से कई महीनों से हर महीने फ्री जांच होती है जिससे अभी तक सैकड़ो मरीजों ने इसका फायदा उठाया 

डा ख़ान ने मरीजों को बताया कि धूम्र पान से दूर रहें एवं धूल मिट्टी दुएँ से बचें मौसम बदल रहा है खाने पीने की चीज़ों का ध्यान रक्खें खुले में रक्खे हुए कचौड़ी, पकौड़ी, मिठाई, पानी पूरी इत्यादि चीज़ों से बचें

डा ख़ान ने ये भी बताया कि अस्थमा साँस के मरीज़ों में इनहेलर का इस्तेमाल ज़्यादा उपयोगी होता है क्योंकि ये दवा सीधे फेफड़े में जा कर जल्द और अच्छा काम करती है एक मत्थ्य है कि इनहेलर्स की आदत पड़ जाती है जबकि ये सत्य नहीं है

UPN TV से मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट

0 Response to "साँस एवं फेफड़े की निःशुल्क जाँच का मरीज़ों ने उठाया लाभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article