
शहर के सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में नवरात्रि के पावन अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया
रिपोर्ट-योगेश कुमार मुदगल
यज्ञ के संयोजक प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता रहे।
उन्होंने कहा कि यज्ञ से पर्यावरण का वातावरण शुद्ध होता है,
विचारों में सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि होती है।
इसके साथ-साथ यज्ञ में सम्मिलित होने वालों की भी आत्म शुद्धि होती है।
यज्ञ में सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष वीरेंद्र वार्ष्णेय ,अतुल राठी और डॉक्टर राजेश सक्सेना की उपस्थिति रही।
इसके साथ-साथ विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा भी हवन में आहुतियां दी गई।
इसके उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "मिशन शक्ति योजना "के अंतर्गत नारी सुरक्षा,नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रबंधन समिति के पदाधिकारीगण अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, प्रबंधक अतुल राठी, कोषाध्यक्ष डॉ राजेश सक्सेना , प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता द्वारा कक्षा 12 की छात्रा" सौम्या सिंह " को पुष्पगुच्छ भेंट करके और पटका पहना कर सम्मानपूर्वक एक दिन के लिए "प्रधानाचार्य " पद का दायित्व सोंपा गया।
सौम्या सिंह ने प्रधानाचार्य पद के दायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ किया,
उन्होंने कहा कि एक प्रधानाचार्य को अपने सहयोगी शिक्षक ,कर्मचारी और विद्यार्थियों के हित में कार्य करने चाहिए जिससे वह खुश रहें और अपनी-अपनी क्षमता और योग्यता के अनुरूप विद्यालय हित में अच्छा प्रतिफल दे सकें।
विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें विकसित होने के अवसर और वातावरण प्रदान करके उनके विकास में सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित अभिभावकों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया और कुछ समस्याओं पर विचार करने के लिए आश्वासन दिया।
उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के अध्ययन की स्थिति , अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी के विषय में जानकारी प्राप्त की और उन्हें अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
उन्होंने प्रयोगशाला में जाकर विद्यार्थियों के प्रयोग आधारित क्रियात्मक ज्ञान का अवलोकन किया।
उन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य भविष्य में एक अच्छी इंजीनियर बनकर राष्ट्र की सेवा करना बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षिक प्रमुख प्रेमचंद, व्यवस्था प्रमुख संजीव कुमार मिश्रा, वरिष्ठ आचार्य डॉक्टर अरुण राजोरिया, रमन प्रताप सिंह, आलोक त्रिवेदी,विनोद जोशी, संयोगिता भारद्वाज, शिखा सक्सेना, कामिनी राठी आदि की उपस्थिति रही।
0 Response to "शहर के सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में नवरात्रि के पावन अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया "
एक टिप्पणी भेजें