-->
12वीं की छात्रा राधा कटियार एक दिन के लिए बनी थानाध्यक्ष खमरिया,जानी थाने की कार्यप्रणाली

12वीं की छात्रा राधा कटियार एक दिन के लिए बनी थानाध्यक्ष खमरिया,जानी थाने की कार्यप्रणाली



एक दिन के लिए खमरिया थानाध्यक्ष बनी12वीं की छात्रा राधा कटियार 

जानी थाने की कार्यप्रणाली,वाहन चेकिंग के दौरान वाहनों के काटे चालान

लखीमपुर खीरी। मिशन शक्ति फेस 5 के तहत सोमवार को सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कॉलेज महरिया में अध्यनरत 12 वीं की छात्रा राधा कटियार को प्रभारी निरीक्षक थाना खमरिया ओमप्रकाश राय द्वारा एक दिन के लिए थानाध्यक्ष खमरिया बनाया गया । थानाध्यक्ष बनने के बाद राधा कटियार ने

थाने की कार्य प्रणाली को समझा । थाने पर पहुंचने वाले महिला पुरुष फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेकर उनकी समस्या सुनी और वैधानिक कार्यवाही का आश्वासन दिया । वहीं थाने से संबंधित अभिलेखों को चेक किया। साथ ही वाहन चेकिंग के लिए पुलिस बल के साथ कस्बा खमरिया पंडित पहुंची और वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए अनियमितता करने वाले वाहनों के जहां चालान काटे वही वाहन चालकों को हेलमेट, सीटबेल्ट आदि के लिए जागरूक भी किया गया।

UPN TV से मनोज प्रजापति की रिपोर्ट

0 Response to "12वीं की छात्रा राधा कटियार एक दिन के लिए बनी थानाध्यक्ष खमरिया,जानी थाने की कार्यप्रणाली"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article