
एटा में 20 करोड़ की MCH बिल्डिंग भ्रष्टाचार के दायरे में जांच शुरू
मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025
Comment
रिपोर्ट-योगेश कुमार मुदगल
एटा। में 20 करोड़ की लागत से बनी MCH बिल्डिंग चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, फांक रही धूल, एटा डीएम प्रेम रंजन सिंह ने CDO के नेतृत्व में बनाई जांच टीम, जांच टीम शासन को भेजेगी रिपोर्ट, 2019–20 में निर्माण कार्य पूर्ण कर की जानी थी स्वास्थ्य विभाग के हैंडोवर बिल्डिंग, केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए फंड से महिलाओं के लिए बनाया गया 100 शैय्या अस्पताल सफेद हाथी बना खड़ा, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेढ़ सौ रिमाइंडर भेजने के बाद भी HSCC कंपनी ने नहीं कार्य, अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के बाद संबंधित संस्था पर हो सकती है ब्लैक लिस्ट और जुर्माने की कार्रवाई, एटा मेडिकल कॉलेज में बनी MCH बिल्डिंग का मामला
0 Response to "एटा में 20 करोड़ की MCH बिल्डिंग भ्रष्टाचार के दायरे में जांच शुरू"
एक टिप्पणी भेजें