
पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम
रिपोर्ट-एस के शर्मा।
सीतापुर । दिनांक 15 अक्टूबर 2025 (सू0वि0) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रू0 1500 करोड़ की धनराशि से प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लोक भवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। माननीय कारगार राज्यमंत्री सुरेश राही, माननीय नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, सहित अधिकारीगण एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभी ने सजीव प्रसारण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को सुना एवं लाभान्वित हुए। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित लाभार्थियों को रू0 559.50 की सब्सिडी राशि का सांकेतिक चेक भी वितरित किया गया। शेष लाभार्थियों को सब्सिडी की राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में भेजी जा रही है। मा0 नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार जो भी योजनाएं संचालित करती है, उसको धरातल पर उतारने का काम अवश्य करती है। आज पूरे प्रदेश में रू0 1500 करोड़ की धनराशि से प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी दी गयी है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री के लिये पूरा देश एक परिवार की तरह है व उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिये हमेशा सचेत रहती है एवं उनके लिये कार्य करती है। सभी को योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ पात्रों को दिया जा रहा है। मा0 कारागार राज्यमंत्री ने कहा कि जब से हमारी सरकारी आयी है तब से हम लोग निरन्तर विकास के कार्यों पर ध्यान दे रहे हैं तथा सभी के लिये उत्थान का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी के स्वास्थ्य एवं सेहत के बारे में सोच रही है, उसी के तहत निर्बाध रूप से लाभार्थीपरक योजनाओं संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी माताएं एवं बहनें लकड़ी व गोबर के उपले पहलेे खाना पकाती थीं, उससे 40 वर्ष की आयु तक उनका स्वास्थ्य बहुत ही खराब हो जाता था, जिसके कारण उनके बच्चों का भविष्य भी खराब हो जाता था, जिसके कारण वह आगे नहीं बढ़ पाते थे। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री को पता है कि चूल्हे पर खाना बनाना कितना कठिन है और स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता हैं, इसी क्रम में सरकार ने विचार किया कि यदि हमारी माताएं एवं बहनें स्वस्थ रहेंगी तो परिवार भी स्वस्थ रहेगा और परिवार स्वस्थ रहेगा तो देश का विकास होगा। इसी को देखते हुये प्रधानमंत्री उज्जवला योजना संचालित की गयी है, इसी के तहत आज यहां पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने जनता से अपील की है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से आच्छादित लाभार्थी गैस एजेंसी से सम्पर्क कर जानकारी कर सकते हैं कि उनका आधार प्रमाणीकरण हुआ है अथवा नहीं, यदि आधार प्रमाणीकरण नही हुआ है तो वह संबंधित गैस एजेंसी पर ई0के0वाई0सी0 के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। जिन लाभार्थियों का आधार उनके खातों से लिंक नही हुआ है, वह बैंक से सम्पर्क कर आधार बैंक खाते से लिंक (एन0पी0सी0आई0) कराकर निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के ऐसे लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार से लिंक हैं तथा जिनके आधार प्रमाणित हैं, वह योजना हेतु पात्र हैं, उन्हें इस योजना के तहत वर्ष में 02 निःशुल्क सिलेण्डर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जनपद में कुल 600062 कनेक्शन प्रचलित हैं, जिसमें से ए0सी0टी0सी0 कनेक्शन 492366, बी0सी0टी0सी0 कनेक्शन 100196 हैं तथा आधार प्रमाणित कनेक्शन 352987 हैं। कार्यक्रम का संचालन राज शर्मा द्वारा किया गया।
0 Response to "पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम"
एक टिप्पणी भेजें