
महर्षि वाल्मीकि की निकाली गई शोभायात्रा
रिपोर्ट-योगेश कुमार मुदगल
मारहरा। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कस्बा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारम्भ मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, मिरहची पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सर्वेश उपाध्याय,एटा जिले के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज जुबेरी मारहरा पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह और राहुल भारद्वाज ने फीता काटकर व वाल्मीकि जी की आरती के साथ किया। यह शोभायात्रा मुहल्ला कायस्थान स्थित वाल्मीकि मंदिर से प्रारम्भ होकर बड़ा बाजार, तालागढ़, मिरहची अड्डा, बस्ती, अस्पताल चौराहा, हैदरी चौक आदि मुहल्लों से गुजरती हुई वापस मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि के अलावा राम, लक्ष्मण, लव- कुश एवं भगवान बुद्ध आदि देवी देवताओं व महापुरुषों की दर्जनभर से अधिक झांकियां शामिल रहीं। काली कलाकारों ने भी करतब दिखाये। शोभायात्रा के दौरान आयोजक मंडल ने सभी अतिथियों का पटका पहना कर और मूमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुकेश राजपूत, संजीव राजपूत, अशोक सक्सेना, सचिन सभासद, इंदल वाल्मीकि, अशोक वाल्मीकि, विजयपाल, नीलकमल, सुनील कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
0 Response to "महर्षि वाल्मीकि की निकाली गई शोभायात्रा "
एक टिप्पणी भेजें