
कलियर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई से वन माफियाओं में मचा हड़कंप।
गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025
Comment
रिपोर्ट: अब्दुल मलिक हरिद्वार
कलियर में बुधवार की रात वन विभाग की कार्रवाई से वन तस्करों में मचा हड़कंप। कलियर में दो अलग-अलग जगहों से वन विभाग की टीम को कागजों की पूर्ति न होने पर माल को जब्त कर धनौरी वन चौकी ले जाया गया है। इस दौरान रेंजर विनय राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग को सूचना मिली के वन माफियाओं द्वारा बिना परमिशन, बिना वाहन पास के कटहल के हरे भरे पेड़ों को काट दिया गया है। जिसको लेकर दो टीमें का गठन किया गया। कलियर मौके पर पहुंची टीम द्वारा कागजात के बारे में पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान वन विभाग की टीम को कागजात नहीं दिखा पाए। उन्होंने बताया कि माफियाओं द्वारा कटहल के लगभग दस पेड़ों को काटा गया है। जिस पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "कलियर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई से वन माफियाओं में मचा हड़कंप।"
एक टिप्पणी भेजें