सड़क निर्माण विवाद को लेकर जिला परिषद पुत्र के द्वारा किया गया निपटारा
ब्यूरो चीफ विनोद ठाकुर पश्चिमी चंपारण
बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के परेगवा गोइताटोला में चल रहे सड़क निर्माण विवाद को लेकर क्षेत्र संख्या 13 के जिला परिषद पुत्र बलिस्टर यादव के द्वारा मंगलवार को किया गया निपटारा आपको बता दें कि वार्ड नंबर 3 के परेगवा गोइताटोला के नथुनी महतो के दुकान से लेकर छठ घाट तक जाने वाले सड़क में अनियमितता को लेकर ग्रामीण नाराजगी जता रहे थे तो वही जिला परिषद पुत्र बलिस्टर यादव के द्वारा सड़क विवाद को निपटारा किया गया वही क्षेत्र संख्या 13 के जिला परिषद पुत्र बलिस्टर यादव ने बताया कि कुछ ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण में रोक लगाया गया था जो कि हम ग्रामीण को समझा-बुझाकर उसका निपटारा कर दिए हैं अब सड़क निर्माण में अच्छा तरह से कार्य हो रहा है सड़क निर्माण में सब मटेरियल अच्छा तरह से लगाया जा रहा है और वही इस विवाद के निपटारे में सबसे अहम भूमिका रविंद्र प्रसाद की रही और वही वहां उपस्थित रविंद्र प्रसाद बलुआ भवानीपुर पंचायत के सरपंच बुद्धू मुखिया दिलीप प्रसाद सुरेंद्र प्रसाद पवन प्रसाद रामेश्वर प्रसाद नारायण पासवान जटाशंकर प्रसाद छोटेलाल प्रसाद विजय प्रसाद विजय प्रताप यादव मंटू कुमार राजन कुमार और भी बहुत से लोग उपस्थित रहे सभी लोगों को जिला परिषद पुत्र बलिस्टर यादव के विवाद निपटारा से खुशी देखा गया
0 Response to "सड़क निर्माण विवाद को लेकर जिला परिषद पुत्र के द्वारा किया गया निपटारा"
एक टिप्पणी भेजें