-->
सरकार की आंखें बंद है नही दिख रहे जनहित के मुद्दे आने वाले चुनाव में जनता करेगी इसका ईलाज : धर्मेंद्र यादव

सरकार की आंखें बंद है नही दिख रहे जनहित के मुद्दे आने वाले चुनाव में जनता करेगी इसका ईलाज : धर्मेंद्र यादव

 



शाहजहांपुर । खिरनीबाग रामलीला मैदान पर सपा ने फूलन देवी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे जहां उन्होंने सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान पूर्व एमएलसी अमित यादव रिंकू पूर्व विधायक राजेश यादव पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा के साथ फूलन देवी की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कर श्रद्धांजलि दी इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्तालाप करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि सरकार की आंखे बंद हैं इसका इलाज तो किसी के पास नही है लेकिन आने वाले चुनाव में जनता इसका इलाज जरूर करेगी उन्होंने कहा कि आरएलडी जयंत चौधरी और अखिलेश यादव का बहुत मजबूत गठबंधन है।चौधरी चरण सिंह की विरासत और उनकी सोच के साथ अजीत सिंह की विचारधारा को आगे ले जाने का वाला गठबंधन है।चाहे कोई कितने भी षड्यंत्र कर लें कोई कितनी भी तमन्नाएं कर ले ये बहुत मजबूत गठबंधन हैं इसको कोई हिला नही पाएगा। संसद से लेकर विधानसभा में समाजवादियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग करने वालों के हमेशा समर्थन में रहे हैं।कई बार धरना प्रदर्शन जैसे मौकों पर हम उनके साथ रहे और जब कभी भी समाजवादियों का मौका आएगा, मौका मिलेगा, समर्थन से जो सरकारें बनेगी, इस मांग को हम सब लोग पूरा करवाएंगे। सरकार की आंखे बंद हैं,इसका तो कोई इलाज नही है। सरकार को मणिपुर की समस्या नही दिख रही है।सरकार को महंगाई नही दिख रही,सरकार को बेरोजगारी नही दिख रही।सरकार को बाढ़ और सूखा नही दिख रहा।सरकार को किसान की परेशानियां नही दिख रही हैं।सरकार को किसान की फसलों की वाजिब मूल्य नही दी जा रही है। इसका इलाज क्या है।आने वाले चुनाव में जनता ही इसका इलाज करेगी।मीडिया से उम्मीद करते हैं कि,जनता के सवालों को सच्चाई के साथ उठाते रहें।केवल विभाजन और धार्मिक मुद्दों को न बनाए, काश कि, मीडिया ने मणिपुर के मुद्दे को उठाया होता। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा, पूर्व विधायक नीरज मौर्य कुशवाहा, पूर्व एमएलसी कुंवर जयेश प्रसाद, पूर्व एमएलसी अमित यादव, सपा के निवर्तमान जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव, सपा के पूर्व प्रदेश सचिव उपेंद्र पाल सिंह, सपा के महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, सैयद रिजवान अहमद,,महिला सभा की जिला अध्यक्ष स्नेहा गुप्ता, महिला सभा की पूर्व जिला अध्यक्ष गायत्री वर्मा ,अतीउल्ला सिद्दीकी, सूरजपाल यादव,संदीप यादव, विपिन दीक्षित, प्रदीप तिवारी, विकास चंद्र एडवोकेट, शिव प्रताप यादव, परवेज अंसारी, मुनेंद्र पाल सिंह, पिंटू यादव , डॉ नवनीत यादव, राम लाल वर्मा, ज्योति कश्यप, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस मौके पर पीलीभीत के जिला अध्यक्ष सरदार जगदेव सिंह जग्गा, बरेली के जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप,पूर्व चेयरमैन मो.इदरीस खान,संजीव वर्मा, विजय सिंह, नीरज मिश्रा, अभिषेक मिश्रा,नसीम खान, अज़ीज़ खान,अवधेश कुमार, संतोष पाल,राजेंद्र गुर्जर,विपिन यादव,अज़फर अली खान, परवेज अंसारी, हाफ़िज़ अंसारी, पूर्व मेंबर कय्यूम, गुलजार अंसारी, गुड्डू बरसी,इम्तियाज मंसूरी,तहसीन खान,सरताज़ खान, अनिल कश्यप, राजेश कुमार कश्यप, मदन लाल कश्यप, आजाद कश्यप, अरविंद कश्यप, अनिल भोजवाल, सचिन भोजवाल, दिनेश कश्यप, इमरान मंसूरी, आसिफ कुरेशी, गुलशन कुरैशी, अमित सिंह वर्मा,असलम अंसारी, रवि प्रकाश पांडे, शाहाब खान, टिंकू सिंह, राजू सिंह, अरुण सिंह, राजा साहब, सलीम इदरीसी, साबिर इदरीसी,रानू खान,अमित कश्यप,संजीव कश्यप, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे ।।


जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "सरकार की आंखें बंद है नही दिख रहे जनहित के मुद्दे आने वाले चुनाव में जनता करेगी इसका ईलाज : धर्मेंद्र यादव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article