-->
अज्ञात बस से ठोकर लगने से एक व्यक्ति की हुई गंभीर तरीका से मौत

अज्ञात बस से ठोकर लगने से एक व्यक्ति की हुई गंभीर तरीका से मौत


ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण





बेतिया जिला के योगापट्टी प्रखंड के शनिचरी थाना क्षेत्र के शनिचरी से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य मार्ग पर गोरा मठ शिव मंदिर के गेट के सामने एक अज्ञात आदमी का बुरी तरह से नुकसान शव मिला है उसके पास से एक झोला और साइकिल बरामद की गई है आपको बता दे की मंगलवार के दिन करीब 2:00 बजे शनिचरी से बासोपटी जाने वाले मुख्य मार्ग पर गोरा मठ शिव मंदिर के गेट के सामने बस से कुचा हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है वहां के ग्रामीणों के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह व्यक्ति प्रयाग चौधरी पिता भागराशन चौधरी ग्राम नया टोला शनिचरी का निवासी है इतना बीमीसार ठोकर लगा है कि शव को पहचानने में काफी दिक्कत हो रहा है वही वहां योगापट्टी थाने के पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है शव के पास से बस की चका का निशान दिखाई दे रहा है जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ठोकर बस से लगा है झूला और साइकिल को देखकर लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति मच्छरगांवा बाजार करने जा रहा था इसी दौरान अज्ञात बस ने उसे ठोकर मार कर फरार हो गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई

0 Response to "अज्ञात बस से ठोकर लगने से एक व्यक्ति की हुई गंभीर तरीका से मौत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article