गांवों में तेंदुए को लेकर दहशत का माहौल
बिजनौर-मुजफ्फरनगर के बाद अब बागपत में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण बागपत जनपद के रटौल थानाक्षेत्र में खट्टा प्रहलादपुर में जगंल मे तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में आ गए, जिसके बाद गांव में एलान कराकर ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की गई। डर के कारण ग्रामीणों ने खेत में जाना बंद कर दिया है।
ओगटी गांव तेंदुए की दहशत में स्कूल की छुट्टी कर दी गई थी, जिसके बाद से ग्रामीण घरों दे रहे हैं। इसके अलावा सोमवार रात पहरा देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं खट्टा प्रहलादपुर गांव में महेश मंदिर और खट्टा नहर के पास तेंदुआ देखा गया।
इसके अलावा ग्रामीणों साकलपुठी गांव के जगंल मे तेंदुआ देखे जाने का दावा किया गया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव में एलान कराया और तेंदुए से बचाव को लेकर सावधान किया।
इसके अलावा युवाओं ने सोशल मीडिया पर भी तेंदुए को लेकर लोगों को जागरूक किया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को पकड़वाने की मांग की। इसके अलावा जिले के कई गांवों में तेंदुए को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।

0 Response to "गांवों में तेंदुए को लेकर दहशत का माहौल"
एक टिप्पणी भेजें