के अफ़ज़लगढ़ गांव शाहपुर जमाल में गुलदार ने महिला पर किया हमला
मंगलवार, 29 अगस्त 2023
Comment
जंगल से चारा लेने गई थी महिला हुई गुलदार का शिकार
गुलदार ने महिला पर हमला कर महिला के शरीर से सर कर दिया अलग ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ किया हंगामा
ग्रामीणों का आरोप वन विभाग की ओर से खुकार गुलदार पर नहीं हो रही कोई कार्रवाई
पूरा मामला बिजनौर के अफ़ज़लगढ़ के गांव शाहपुर जमाल के जंगल का है पूरा मामला
ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर
गुलदार ने ली 13 वर्षीय बच्चे की जान।
गुलदार अब तक 15 लोगों को अपना निवाला बन चुका है।
लगातार गुलदार के आतंक बढ़ते जा रहे।
वन विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
आए दिन गुलदार किसी न किसी को अपना निवाला बना रहा है।
आज फिर गुलदार ने 13 वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बनाया।
मामला जनपद बिजनौर के थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव भोगपुर का
बिजनौर ब्यूरो ची
फ
नितिन कुमार
0 Response to "के अफ़ज़लगढ़ गांव शाहपुर जमाल में गुलदार ने महिला पर किया हमला"
एक टिप्पणी भेजें