-->
योगापर्टी में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

योगापर्टी में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

 





ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण





बेतिया के योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्तिभाव के साथ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थान, चौक-चौराहों और निजी दुकानों में भव्य पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित की गई। साथ ही विद्युत पावर उपकेंद्र योगापट्टी बलडिहा सहित वाहन मालिकों, छोटे बड़े काऱखानों में विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी। वहीं रविवार को गांव सहित अन्य कई स्थानों पर पूजा समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। बलुआ, फतेहपुर, नवलपुर, त्रिवेणी चौक मच्छरगांवा सहित अन्य जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा रविवार को मनाया गया। कई इलाकों में प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार को किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, प्रखंड क्षेत्र के कइ स्थानों पर बाबा विश्वकर्मा का पूजा-अर्चना किया गया। कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । वहीं योगापट्टी में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से भव्य पंडाल लगाकर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई ।इस दौरान दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।विश्वकर्मा के प्रतिमा का विसर्जन पास के नदी में गाजे-बाजे के साथ गुरुवार को किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया इस दिन विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से रोजगार और बिजनेस में तरक्की मिलती है। वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पी कहा जाता है। वे निर्माण एवं सृजन के देवता है। इनको संसार के पहले इंजीनियर और वास्तुकार भी कहे जाते हैं।

0 Response to "योगापर्टी में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article