रौनियार एकता जागरण यात्रा अभियान की टीम का रक्सौल में स्वागत
उत्तर प्रदेश न्यूज डिजिटल
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल/रौनियार एकता जागरण यात्रा अभियान की टीम मंगलवार को रक्सौल पहुंची। अभियान के संयोजक सह बिहार राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू गुप्ता समेत पूरी टीम का यहां भव्य स्वागत हुआ। श्री रौनियार वैश्य बंधु समिति के अध्यक्ष शिवपूजन प्रसाद के नेतृत्व में उनका चादर ओढ़ा कर अभिनंदन किया गया। शिव पूजन प्रसाद ने इस मौके पर समाज को एकता के सूत्र में बांध कर चलने और संगठन को रचनात्मक बनने पर बल दिया। इस मौके पर अपने संबोधन में राष्ट्रीय संयोजक राजू गुप्ता ने रौनियार समाज को एकजुट और संगठित होने कर बल देते हुए कहा कि राजनीतिक में भी सक्रियता और पहचान बनाने की जरूरत है, क्योंकि इसके बिना अधिकार नही मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुर्सी प्राप्त करना एक अलग बात है, नेतृत्व करना अलग बात।युवाओं को आगे बढ़ कर नेतृत्व कि बागडोर संभालने और पहचान, अधिकार के लिए देश व्यापी संघर्ष करने की जरूरत है। रौनियार समाज को अति पिछड़ा घोषित करने की जरूरत है, ताकि वाजिब हक मिल सके।वहीं समाज के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. कामेश्वर गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है कि सांगठिक मजबूती के साथ ही समाज राजनीतिक ताकत भी हासिल करे, क्योंकि जब तक सत्ता की कुंजी हासिल नहीं होगी, तब तक परिवर्तन नही दिखेगा। वहीं श्री रौनियार वैश्य बंधु समिति के संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त ने कहा कि उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ कर नही अपने में सुधार कर के ही आगे बढ़ा जा सकता है। इस मौके पर रौनियार एकता जागरण अभियान से जुड़े राज कुमार वैश्य, दीनानाथ गुप्ता, अजय गुप्ता, बिट्टू जी, प्रेम प्रसाद गुप्ता, अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साहिल गुप्ता, अखिल भारतीय रौनियार के कार्यकारिणी सदस्य भैरव प्रसाद गुप्ता,राजेश कुमार शिक्षक, राजकुमार रौनियार आदि ने भी संबोधित किया।मौके पर शिव शंकर प्रसाद, हरी पूजन प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, दीपक कुमार, मोहन प्रसाद आदि मौजूद थे।

0 Response to "रौनियार एकता जागरण यात्रा अभियान की टीम का रक्सौल में स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें