-->
आंगनवाड़ी में नहीं होता है पढ़ाई सभी लाभ से वंचित है बच्चे

आंगनवाड़ी में नहीं होता है पढ़ाई सभी लाभ से वंचित है बच्चे



 




नाराज ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन





ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण




 बेतिया के योगापर्टी प्रखंड के पिपरहिया पंचायत के खलवा टोला पिपरहिया के वार्ड नंबर 15 में आंगनवाड़ी विभाग द्वारा किया गया गलत चुनाव केंद्र संख्या 217 में आंगनबाड़ी तो बना है लेकिन बच्चों को शिक्षा नहीं दिया जाता है ग्रामीण बच्चा यादव ने बताया कि सेविका शिल्पा सहनी का बहाली गलत तरीका से हुआ है। शिल्पा सहनी का कागज भी गलत है लेकिन उनका बहाली आंगनवाड़ी विभाग द्वारा कर दिया गया है बिहार सरकार महिला एवं बाल विकास परियोजना के माध्यम से राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र पर 5 साल तक के बच्चों व किशोर बालिकाओं गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाती है, ताकि स्कूल पूर्व शिक्षा के तहत नन्हे बच्चे कुछ सीख सके। वही आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिलने वाले पोषाहार से कुपोषण दूर हो तथा गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं का समय पर टीकाकरण हो इनके बावजूद कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य कार्मिक इतने लापरवाह हैं जो समय पर केन्द्र नहीं खोलते व महज खाना पुर्ती कर केन्द्र खोलकर जल्दी घर चली आती हैं। आंगनवाड़ी केंद्र को देख कर यह पता नहीं लगाया जा सकता है कि यह आंगनबाड़ी केंद्र है या पशु केंद्र इस आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर आवारा पशु विचरण करते हैं और आसपास कचरे से अटा पड़ा है इस आंगनबाड़ी केंद्र को बने काफी समय बीत गया है लेकिन इसके बावजूद इस आंगनबाड़ी केंद्र की चारदीवारी अभी तक नहीं खुला है। यह आंगनवाड़ी केंद्र काफी लंबे समय से खुला नहीं है। इस आंगनबाड़ी केंद्र में  ऐप खोलें ला समूह की बैठक आयोजन नहीं होता नही छोटे बच्चा का पुरस्कार वितरित किया जाता है। इस आंगनबाड़ी केंद्र से महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र का कोई फायदा नहीं मिल रहा है। इस आंगनबाड़ी केंद्र में मासिक बैठक व महिला समूह की बैठक आयोजन नहीं होता है  आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी कागजो में ही संचालित होता है। इस आंगनबाड़ी का धरातल पर महिलाओं को कोई फायदा नहीं मिल रहा है वही यहां महिला एवं बाल विकास परियोजना में महिला पर्यवेक्षक भी मुख्यालयों पर नहीं रहती सुपरवाइजर केन्द्र पर आकर चलीं जाती है। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण ललन यादव योद्धा यादव बच्चा यादव राज कुमार सरली देवी ने बताया कि केंद्र संख्या 217 का जो बहाली हुआ है वह बहाली बिल्कुल गलत हुआ है गलत कागज या पैसा से वह बहाली हुआ है बहाली होने के बाद भी अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुला है आंगनबाड़ी केंद्र का राशन एवं बच्चों का पोसहार सेविका शिल्पा सहनी द्वारा उठाकर घोटाला कर लिया जाता है आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों को अभी तक कोई लाभ नहीं मिला है और बताया कि इसकी शिकायत हम लोग स्थानीय सिडीपीओ से कर करके हार चुके हैं लेकिन उनके द्वारा कोई जांच नहीं किया जा रहा है वहीं लोगों ने I S R की टीम को शिल्पा सहनी की कागज जांच करने की मांग की वही संवाददाता के द्वारा स्थानीय सिडीपीओ से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो पाया

0 Response to "आंगनवाड़ी में नहीं होता है पढ़ाई सभी लाभ से वंचित है बच्चे"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article