देर रात हुआ बड़ा हादसा बस स्टैण्ड के समीप बाइक सवार पति पत्नी को ट्रक ने रौंदा
कटनी। जन्माष्टमी पर घूमने आए अपने रिश्तेदारों को बस स्टैंड छोड़ने गए पति-पत्नी को वापस लौटते समय बस स्टैंड के समीप एक ट्रक चालक पीछे से रौदता हुआ फरार हो गया। घायल पति-पत्नी को घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के तत्काल बाद बस स्टैंड पुलिस में ट्रक का पीछा करते हुए चाका बाईपास से ट्रक तो पकड़ लिया लेकिन चालक फरार होने में कामयाब हो गया।
यह थी घटना
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चरगवां निवासी सुभाष चंद्र विश्वास अपनी पत्नी रूपाली विश्वास के साथ 7 सितंबर की देर रात लगभग 11:30 बजे अपने रिश्तेदारों को छोड़ने बस स्टैंड गए थे। रिश्तेदारों को छोड़कर जब वे घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान बस स्टैंड के समीप ही चांडक चौक की ओर से मैहर की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक क्रमांक UP 70 GT 1519 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार पति-पत्नी को रौदता हुआ ट्रक चालक भाग खड़ा हुआ। घायल पति-पत्नी को स्थानीय लोगों ने किसी तरह अस्पताल भिजवाया लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बाईपास में मिला ट्रक
पुलिस ने बताया कि घटना के तत्काल बाद ही बस स्टैंड चौकी प्रभारी हरवचन सिंह ने अपने चौकी के आरक्षक मनु त्रिपाठी एवं कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मनोज पटेल को ट्रक का पीछा करने के लिए कहा। पुलिस कर्मियों ने ट्रक का पीछा करते हुए ट्रक को चाका बाईपास के समीप पकड़ा। जब तक पुलिसकर्मी ट्रक के समीप पहुंच पाते तब तक चालक बाईपास में ट्रक को छोड़कर फरार हो चुका था।

0 Response to "देर रात हुआ बड़ा हादसा बस स्टैण्ड के समीप बाइक सवार पति पत्नी को ट्रक ने रौंदा"
एक टिप्पणी भेजें