ग्राम पंचायत राज मठिया में कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत राशि का वितरण किया गया।
लौरिया,संवादाता,आशीष,प च, बिहार।
लौरिया प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मठिया के मुखिया श्रीमती प्रियतम यादव ने विश्वकर्मा पुजा के शुभ अवसर पर आज अपने आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत कुल दस लाभुकों के बीच चेक के माध्यम से 3000/- रू का वितरण किया गया। लाभुकों में सुखाड़ी राम, अखिलेश धांगड़, ददन पासवान, डेबा मुखिया, रामाशंकर यादव एवं अन्य रहे। चेक मिलने पर सभी लाभुकों ने हर्ष जताया। मुखिया प्रतिनिधि अविनाश शेखर ने बताया की सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु कृत संकल्पित हैं एवं इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में आदित्य कुमार, चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति, देवीलाल यादव, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक एवं समाज सेवी, वार्ड सदस्य रामपुकार यादव, प्रभु प्रसाद एवं विनोद राम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

0 Response to "ग्राम पंचायत राज मठिया में कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत राशि का वितरण किया गया। "
एक टिप्पणी भेजें