14 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के गेट पर धरना प्रदर्शन
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया जिला वार्ड सदस्य महासंघ ने समाहरणालय गेट पर दिया धरना। पूरे जिले से आए हुए वार्ड सदस्य ने अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी को दिया ज्ञापन। वहीं प्रखंड अध्यक्ष प्रदेश महासचिव छोटे श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले दिनों से जिले के सभी प्रखंडों में सभी वार्ड सदस्य ने धरना प्रदर्शन किए लेकिन आज पूरे बिहार के 38 जिलों में धरना दे रहे हैं। आगे उन्होंने कहा हम लोग धरना इसलिए दे रहे हैं कि जो वार्ड सदस्यों का अधिकार, मान, सम्मान सरकार दें अगर हमारे 14 सूत्री मांगों पर सरकार अमल नहीं करेगी तो हम सभी वार्ड सदस्य बाध्य होकर पटना में एक विशाल बैठक करेंगे। धरना के अध्यक्षता कर रहे हैं वार्ड सदस्य महासंघ के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार कहा कि सरकार 2017 में नल जल योजना वार्ड सदस्यों को दिया था उसी तरह सरकार साथ निश्चय योजना पार्ट 2 को लागू करें तो हम सभी वार्ड सदस्य सरकार के साथ रहेंगे। मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, प्रदेश महासचिव छोटे श्रीवास्तव, आशिया खातून, मोहम्मद अबुलेस, संजू देवी, राजन कुमार इत्यादि वार्ड सदस्य मौजूद रहे।

0 Response to "14 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के गेट पर धरना प्रदर्शन"
एक टिप्पणी भेजें