-->
योगापट्टी के बलुआ में 28 अक्टूबर को किया जाएगा कुश्ती का आयोजन

योगापट्टी के बलुआ में 28 अक्टूबर को किया जाएगा कुश्ती का आयोजन


ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण



बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के बलुआ भवानीपुर पंचायत के सामुदायिक भवन के फील्ड में 28 अक्टूबर को कई जिलों से आय पहलवान अपना दमखम दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं। बलुआ के सामुदायिक भवन के फील्ड में बीते 4 सालों से जारी दंगल में कई जिला के पहलवान भाग लेने पहुंच रहे हैं जबकि इस दंगल को देखने के लिए भी हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। और इस कुश्ती के मुख्य अतिथि तिरुपति शुगर मिल के मालिक दीपक यादव व लौरिया विधानसभा विधायक विनय बिहारी दीप प्रज्वलित कर करेंगे इस कुश्ती का आयोजन बलुआ भवानीपुर पंचायत के मुखिया पति भोला राम के अध्यक्षता में होता आ रहा है। इस बार इस दंगल में बहुत दूर-दूर से पहलवानों के प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे डॉक्टर खुर्शीद मौलाना व क्षेत्र संख्या 13 के जिला परिषद पुत्र बलिस्टर यादव ने बताया कि यह आयोजन एक आधिकारिक प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जा रहा है दिन भर चलने वाली ऐतिहासिक और प्रसिद्ध कुश्ती में पहलवानों के अलावा कुछ गांव के ग्रामीण पहलवान भाग लेने जा रहे हैं।मुख्य मुकाबले के लिए पुरस्कार दिया जाएगा 

भाईचारा और शांति की लहर होगी पैदा

उक्त प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए समिति के सदस्यों को काम पर लगाया गया है और आने वाले पहलवानों के ठहरने के लिए अच्छी व्यवस्था की जा रही है। लोगों के लिए यह एक प्रमुख आकर्षण है, जो हर साल इस कुश्ती आयोजन को देखने के लिए उत्सुकता से इंतजार करते हैं, इससे लोगों में आत्मविश्वास, प्रेम, भाईचारा, शांति और मनोरंजन की लहर पैदा हुई हैं और यह कुश्ती में सबसे बड़ी भूमिका गोपी यादव की रहेगी

0 Response to "योगापट्टी के बलुआ में 28 अक्टूबर को किया जाएगा कुश्ती का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article