सोहन दास का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
शनिवार, 21 अक्टूबर 2023
Comment
लौरिया,प च।
संवादाता,आशीष।
बीते 7 अक्टूबर शनिवार के दिन एन एच 727 ढढवा विधालय के पास बाईक से ठोकर से घायल वृद्ध की हुई मौत।
नगर पंचायत लौरिया के वार्ड 2 पकडी निवासी सोहन दास की मौत गोरखपुर में इलाज के दौरान हो गई।
मृतक का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम।मृतक सोहन दास मजदूरी कर जीविका चलाता था।
जानकारी के अनुसार सात अक्टूबर शनिवार के दिन सुबह ही गांव के ही एक बाईक सवार के धक्के से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया लाया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए बेतिया रेफर किए गए लेकिन हालत नाज़ुक देखते हुए चिकीतसको ने पटना रेफर किए गए थे। लेकिन परिजनों ने गोरखपुर इलाज हेतु भर्ती कराया था।जहां उनकी मौत इलाज के दौरान हो गया।

0 Response to "सोहन दास का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम"
एक टिप्पणी भेजें