-->
बालगंगाधर तिलक वार्ड में 71 लाख 40 हजार की लागत से होगा विद्युतीय कार्य

बालगंगाधर तिलक वार्ड में 71 लाख 40 हजार की लागत से होगा विद्युतीय कार्य

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगम आयुक्त विनोद शुक्ला की मौजूदगी में अध्यक्ष श्री मनीष पाठक से कराया भूमि पूजन





कटनी।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र में बाल गंगाधर तिलक वार्ड स्थित इन्द्रा नगर चौराहा दमोह व पन्ना रोड के मुख्य प्रवेश मार्गो प्रकाश व्यवस्था हेतु आक्टैगोनल पोल स्थापना 42 लाख 50 हजार की लागत से रोशनी से चकाचौंध होगा।पन्ना मोड से इंदिरा नगर गली नं 9 तक स्ट्रीट लाईट का कार्य 28 लाख 90 हजार की लागत से किया जायेगा।बालगंगाधर तिलक वार्ड मे कुल 71 लाख 40 हजार की लागत से विद्युतीय कार्य होगा।

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगम आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल वार्ड पार्षद श्रीमति वंदना राजकिशोर यादव की गरिमामयी उपस्थिति में अध्यक्ष श्री मनीष पाठक से भूमि पूजन कराया। इंद्रानगर में विद्युतीकरण कार्य इन्द्रानगर चौराहा से मुक्तिधाम तक एवं इन्द्रानगर से मुस्कान वेयर हाउस तक किया जायेगा।इस मौके पर श्रीमति सीमा श्रीवास्तव शकुन्तला सोनी अवकाश जायसवाल जयनारायण निषाद पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक जुगल किशोर यादव,तुलसा बेन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक रमाशंकर गुप्ता चन्द्रिका तिवारी रामगरीब चैधरी बजरंगा निषाद आनंद भारती लालू कुशवाहा भरत रजक टोनी लुहार विकास कुशवाहा माया बेन मुन्ना लुहार बलराम निषाद तारा बर्मन

नगर निगम अधिकारी ब्राम्हण विक्रांत आलोक गर्ग सहित वार्ड के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

0 Response to "बालगंगाधर तिलक वार्ड में 71 लाख 40 हजार की लागत से होगा विद्युतीय कार्य"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article