योगापट्टी प्रखंड के आधा दर्जन जगहों पर फिर मंडराया बाढ का खतरा
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया/योगापट्टी में हो रही भारी बारिश के चलते सिसवा मंगलपुर सहित अन्य गांवों में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है तथा नदी किनारे रहने वाले गांवों को खाली करवा दिया गया है। वहीं योगापट्टी में भी बाढ़ का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। आपको बता दें कि गंडक नदी ने दूसरी बार रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जलस्तर में वृद्धि होते ही फिर से तेज गति से कटाव शुरू हो गया है। प्रखंड के सिसवा मंगलपुर पंचायत में कई झोपड़ियां पानी में बह गईं। वहीं गांव का कुछ भाग भी नदी ने काट लिया है। कई परिवारों के घर के पीछे तक नदी कटाव कर पहुंच गई है, उन लोगों ने फिर से झोपड़ी उजारना शुरू कर दिया है। लगभग आधा दर्जन से अधिक परिवारों का कच्चे व पक्का का मकान नदी में विलीन हो गया है। हालांकि अभी भी कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सिसवा गांव के भयभीत ग्रामीण अपने घरों को ट्रैक्टर टेलर पर लादकर सुरक्षित स्थानों के तरफ पलायन करने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर हम सभी अपने घरों में सोते हैं तो क्या पता गंडक नदी में मकान सहित हम लोग भी विलीन हो जाए। इस वजह से हम लोग अपने घर में रखे हुए सामान को निकाल रहे हैं सुरक्षित स्थान के लिए पलायन कर रहे हैं।

0 Response to "योगापट्टी प्रखंड के आधा दर्जन जगहों पर फिर मंडराया बाढ का खतरा "
एक टिप्पणी भेजें